Site icon NewSuperBharat

CM ने कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का किया विमोचन

 शिमला / 14 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में हिमतरू प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया। हिमाचल प्रदेश के नवोदित कवियों द्वारा रचित इस कविता संग्रह का संपादन प्रसिद्ध कवि व विचारक गणेश गनी ने किया है।मुख्यमंत्री ने हिमतरू प्रकाशन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास राज्य के लेखकों को एक उपयुक्त मंच प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने संग्रह में प्रकाशित सभी कवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाशन पाठकों को न केवल पढ़ने के लिए अच्छी कविताएं प्रदान करेगा, बल्कि नवोदित कवियों को अपने रचनात्मक कौशल को निखारने की भी प्रेरणा देगा।

हिमतरू प्रकाशन के सचिव और संपादक किशन श्रीमान ने कहा कि इस संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताएं हैं।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी और किशोरी लाल भी अन्य सहित उपस्थित थे।

Exit mobile version