शिमला / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सद्भावना चौक, छोटा शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विनोद कुमार व होशियार सिंह, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल और पार्षदों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर, मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की कल्पना की थी, जिसमें तकनीकी प्रगति पर विशेष बल दिया गया था। उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में किए गए योगदान को भी याद किया।-0-