Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने पारंपरिक मंडयाली लुड्डी तुड़का गीत किया जारी

शिमला  / 24 जनवरी / / न्यू सुपर भारत न्यूज़



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राजपूत सुरेश ठाकुर द्वारा गाया गया पारंपरिक गीत मंडयाली लुड्डी तुड़का, जारी किया।
मुख्यमंत्री ने गायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पारंपरिक गीत प्रदेश और विशेष तौर पर मंडी जिला की प्राचीन परंपराओं को पुनः प्रचलित करने में अपनी भूमिका निभाएगा।
 इस गीत को नवीन नेगी और राजेश गंधर्व ने संगीतबद्ध किया है।

Exit mobile version