Site icon NewSuperBharat

सीएम मनोहर लाल ने जिला की लगभग 53 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

-लघु सचिवालय के द्वितीय खंड के हॉल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम  

फतेहाबाद / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में हरियाणा निवास से प्रदेश की 1411 करोड़ रुपये की लागत की 163 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इन परियोजनाओं जिला फतेहाबाद की भी 52 करोड़ 59 लाख 8 हजार रुपये की 15 विकास परियोजनाएं शामिल है। चंडीगढ़ से आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

जिला स्तर पर लघु सचिवालय के द्वितीय खंड के हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शिरकत की। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल और टोहाना के विधायक देवेन्द्र बबली ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम के साक्षी बनें।


प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 बारे लोगों को सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर मार्च माह में बढऩी शुरू हुई है, इसलिए नागरिकों को चाहिए कि वे फेस मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस रखें और ज्यादा भीड़ इक्_ी ना करें। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान अक्टूबर 2020 में भी 1850 करोड़ रुपये 306 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए थे।

सरकार ने विकास में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी है। जनता व जनप्रतिनिधियों की मांग अनुसार हर क्षेत्र में विकास हुआ है। आज प्रदेश के हर 15 किलोमीटर पर कॉलेज है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालयों पर स्थित 100 बैड के हस्पताल को 200 बैड के हस्पताल में परिवर्तित करने का फैसला किया है। इसका नये बजट में प्रावधान हुआ है। इसके साथ ही हर जिला में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना पर भी सरकार काम कर रही है। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां पर ये स्थापित किए जाएंगे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। प्रदेश सरकार ने बजट में खेती में होने वाले पानी खर्च की परियोजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास हो, इसी लक्ष्य को लेकर वे आगे बढ़ रहे हैं। सरकार अंत्योदय भाव से अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की दिशा में बढ़ रही है और एक व्यवस्था परिवर्तन के साथ विकास को नई गति दी गई है।


जिला स्तरीय समारोह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला में 52 करोड़ 59 लाख 8 हजार रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी कि कोविड काल में भी उन्होंने विकास की गति को बरकरार रखा।

उन्होंने कहा कि जिला की 52 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं में से 33 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं फतेहाबाद विधानसभा, लगभग 9 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं रतिया विधानसभा तथा लगभग सवा 9 करोड़ रुपये की परियोजनाएं टोहाना विधानसभा की है, इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि विधानसभा में फतेहाबाद में सरकारी कॉलेज बनाने की मांग रखी गई है , उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर आगामी कार्यवाही करेगी। विधायक ने कहा कि जिला फतेहाबाद में भी 200 बैड का हस्पताल बनाया जाएगा।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और जिला प्रशासन की टीम को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, भारत भूषण मिढ्ढा, सीटीएम अंकिता वर्मा, एसडीएम रतिया भारत भूषण कौशिक, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, कार्यकारी अभियंता कुलबीर सिंह, कृष्ण गोयत, आदर्श सिंगला, अमित कौशिक, डीडीएएच डॉ. काशी राम, डीईओ दयानंद सिहाग, डीआईओ सिकंदर, पीओ आईसीडीएस राजबाला जांगड़ा, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, प्रवीण जोड़ा, महेश शर्मा, विजय गोयल, विद्या रति, जुगलाल टूटेजा, राजेन्द्र प्रजापति, नरेश सरदाना, सुनील चौधरी, गुरमुख सिंह, भवानी सिंह, राम सिंह मांझू, प्रमोद ग्रोवर, सतीश चराईपौत्रा, सोनू कुक्कड़, रतन आनंद, अवतार मोंगा, राजेश जांगड़ा, राहुल गर्ग, राकेश गंभीर, भगत राम मित्तल, हंसराज मराठी, रिछपाल सहित वरिष्ठ गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Exit mobile version