हमीरपुर / 06 दिसम्बर / रजनीश शर्मा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान हमारी ससरकार विपक्ष के प्रत्येक प्रश्न का जबाव देने को तैयार है। जयराम ठाकुर शुक्रवार को हमीरपुर जिला के प्रवास पर पहुँचे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि विपक्ष भी अपनी भूमिका सही तरीक़े से निभाएगा। एन॰आई॰टी॰ हेलीपेड पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। पुलिस द्वारा गार्ड आफ ओनर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्वप्रथम अणु स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर में इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ रहे ।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने झनियारा में ई.वी.एम. भंडारण गृह (वेयरहाऊस) का शिलान्यास, सासन में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण, हथली खड्ड के समीप आदेशक, गृह रक्षक वाहिनी के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया । तत्पश्चात मुख्यमंत्री गसौता में पेयजल आपूर्ति योजना गसौता तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के लंबलू व खागल के लिए 33 केवी सब-स्टेशनों की आधारशिला रखी । मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय हमीर उत्सव का शुभारम्भ करने शुक्रवार को हमीरपुर पहुँचे।