November 16, 2024

सीएम 23 को मंडी वासियों को सौंपेंगे ऊहल पेयजल योजना ***महेंद्र सिंह ठाकुर ने लिया मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा

0

????????????????????????????????????


मंडी / 19 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 23 दिसंबर सोमवार को मंडी में आईपीएच विभाग की करोड़ों रुपए की परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जानकारी गुरुवार को परिधि गृह मंडी में मुख्यमंत्री के दौरे के संदर्भ में तैयारियों का जायजा लेते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 23 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे मंडी शहर के लिए 82 करोड़ रुपए से बनी ऊहल पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ साथ शहर और साथ लगते क्षेत्र के लिए 68 करोड़ रुपए की मल निकासी योजना का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री कांगनीधार-दूदर उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। इस दिन मंडी में आईपीएच विभाग के प्रमुख अभियन्ता, परियोजना, कार्यालय और मुख्य अभियंता, परियोजना निगरानी इकाई के कार्यालयों का शुभारंभ करेंगे। वे मंडी के विपाशा सदन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आईपीएच मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे दिल से जुटने का आह््वान किया। उन्होंने मंडी वासियों सहित सभी आम नागरिकों से 23 दिसंबर को बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया।
सरकार के दो साल बेमिसाल
महेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्तमान प्रदेश सरकार के दो साल के सवर्णिम कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश के प्रभावशाली नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो साल का कामकाज बेमिसाल रहा है। सरकार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनमंच कार्यक्रम हो अथवा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन 1100 हो या युवाओं को रोजगार के अवसर देने को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हो हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है।
किसानों बागवानों की आर्थिकी मजबूत करने और सिंचाई एवं पेयजल की बेहतर सुविधा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। धर्मशाला में हुई ऐतिहासिक ग्लोबल इंवेस्टर मीट ने हिमाचल को निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल के तौर पर स्थापित किया है।
जय राम सरकार विकास की इस यात्रा में हर हिमाचली को सहयात्री बनाने को प्रतिबद्ध है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर एवं कन्हैया लाल, नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पूर्णचंद ठाकुर, नगर परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, पार्षदगण सहित अन्य पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *