November 16, 2024

मुख्यमंत्री ने हरोली में विद्युत बोर्ड का मंडल और मुबारिकपुर में उप-मंडल खोलने की घोषणा की *केलुआ में प्राथमिक स्कूल और कांगड़ में आयुर्वेदिक औषधालय की भी दी सौगात

0

ऊना, 25नवम्बर (राजन चब्बा):

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऊना जिला के हरोली में राज्य विद्युतबोर्ड लिमिटेड का मंडल और मुबारिकपुर में उप-मंडल खोलने की घोषणा की। उन्होंने पंजाब राज्य से हिमाचल प्रदेश के लिएप्रवेश द्वार चैक का नाम गुरू नानक देव चौक रखने की भी घोषणाकी।

उन्होंने बहडाला में स्टेडियम निर्माण और भदसाली-थोलियां व लवाणा बस्ती-नगनोली में बाढ़ प्रबंधन केलिए एक-एक करोड़ रुपये तथा सलोह अपरला में बाढ़ प्रबंधन केलिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नेजिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांगड़ में एकजनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं कीं। उन्होंने ऊना जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है। यहां तक कि वर्तमान सरकार भी खाली पड़े इन भवनों का सदुपयोग करने में मुश्किलों का सामना कर रही है।जय रामठाकुर ने राज्य सरकार को भरपूर सहयोग देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार के लिए सबसे पे्ररणादायी शक्ति है। भाजपा ने रिकार्ड मतों के अंतर से चारों लोकसभा सीटों और उसके बाद दोनों उप-चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि सरकार के जन मंच कार्यर्क्रम से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान अपने घरों के समीप करवाने की सुविधा मिली है।

प्रदेश सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना-1100 आरंभ की है ताकि जन शिकायतों का निवारण न्यूनतम समय में हो सके।उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद यह निश्चित हुआ है कि भारत का एक झंडा, एक संविधान और एक राष्ट्र है। श्री राम मंदिर को लेकरमाननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से भव्य राम मंदिर केनिर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है, जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर को अपना दो वर्ष का कार्यकाल। पूरा होने के अवसर पर हिमाचल को धुंआ रहित राज्य घोषित करने के प्रयास कर रही है। जहां तक वैश्विक निवेशक सम्मेलन के आयोजन का सवाल है, विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने कांगे्रस नेताओं को याद दिलाया कि वह भी निवेश आकर्षित करने के लिए देश भर में भ्रमण करते रहे, लेकिन अपने प्रयासों में विफल रहे। इसके विपरीत भाजपा सरकार प्रदेश में निवेश के लिए 93 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने में सफल रही है।

उन्होंने लोअर कांगड़ सड़क के लिए 20 लाख रुपये और ऊना-जैजों सड़क के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रावमापा ढक्की (पंजावर) के भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने केलुआ में प्राथमिक स्कूल और कांगड़ में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में पंजाबी भाषा अध्यापकों के और पद भरने के प्रयास किए जाएंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला की नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने नाबार्ड के अंतर्गत रायपुर-घंडवाल से आबादा-बराना सड़क के स्तरोन्यन के लिए बहडाला में ऊना-नंगल सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने बहडाला से जखेड़ा सड़क के स्तरोन्यन कार्य का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने 8.55करोड़ रुपाए की लागत से मैहतपुर में बनने वाले आईटीआई भवन की आधारशिला रखी, मैहतपुर-बसदेहड़ा में सामुदायिक केंद्र और सार्वजनिक पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने अजौली,छत्रपुर, ढाडा, पुन्ना-बिनेवाल सर्कुलर सड़क और पंजाब सीमातक संतोषगढ़ से सनोली बाया मलूकपुर सड़क के सुधार कार्य का भूमि पूजन किया। इस कार्य पर 5.12 करोड़ रुपए खर्च किएजाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया।जय राम ठाकुर ने हरोली खंड में सोलर फेसिंग का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत समग्र बाड़बंदी (जल, सौर, तार, बाड़)का शुभारंभ किया, जिससे 700 कनाल भूमि की बाड़बंदी होगी और 200 किसान लाभान्वित होंगे।उन्होंने हरोली में डीएसपी कार्यालय एवं आवास भवन का शुभारंभ कियाऔर 30 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न गांवों के लिए बिछाई जानेवाली पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया।

उन्होंने बिदडवॉल, कांटे, सैसोंवाल, पंजावर, लोअर पंडोगा, अप्पर खड्डऔर नंगलकलां, बिलना, दुलैहड़, लोअर बढेड़ा, अम्ब जामुन क्षेत्र,सलोह, लोअर कांगड़, बाथू मोहल्ला, अप्पर हरोली और ईसपुरगगरेट मोड़ गांवों के लिए ट्यूबवैल लोकार्पित किए जिस पर 6करोड़ रुपए किए गए हैं।हरोली ब्लॉक की उद्योगपति एसोसिएशन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष केलिए मुख्यमंत्री को 5 लाख रुपए का चैक भेंट किया। शिक्षा खंड हरोली ने भी 4,27,701 रुपए का चैक कोष के लिए भेंट किया।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस अवसर पर ऊना जिला के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रिकार्ड 208 करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के प्रयासों के परिणामस्वरूपजिला के लोगों को स्वां नदी तटीकरण का सबसे बड़ा तोहफा मिला है।एसआईडीसीके उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों मेंहरोली क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से हरोली में गौसदन, आईटी पार्क, आलू प्रसंस्करण इकाई और टूलकक्ष स्थापित करने का आग्रह किया।इस मौके परभाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, शहरी विकास मंत्री सरवीनचौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक राजेश ठाकुरऔर बलबीर चौधरी, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा,एचपीएसआईडीसी के वाईस चैयरमेन प्रो.राम कुमार, जिला भाजपाअध्यक्ष बलबीर बग्गा व मंडलाध्यक्ष रविन्द्र जसवाल सहित अन्यसहित इस अवसर पर उपस्थित रहे।—————————  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *