Site icon NewSuperBharat

बीड.बिलिंग और पौंग डैम में मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं : जय राम ठाकुर ***मुख्यमंत्री ने कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की विभिन्न योजनाओं का किया शुभारम्भ

बीड.बिलिंग और पौंग डैम में मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं : जय राम ठाकुर
        —मुख्यमंत्री ने कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की विभिन्न योजनाओं का किया शुभारम्भ

धर्मशाला, 02 सितम्बर-  

राज्य सरकार बीड बिलिंग को साहसिक खेलों तथा पौंग डैम को जलक्रीड़ाओं के लिए विकसित करने के प्रति कृतसंकल्प है ताकि इन स्थलों को विश्व स्तरीय पर्यटक गंतव्य के रूप में विकसित किया जा सके। यह बात आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन तथा कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ;केसीसीबीद्ध के शताब्दी समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने प्रदेश की जनता तथा विशेषकर कांगड़ा जिला की जनता का लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के चारों उम्मीदवरों ने रिकॉड मतों से जीत हासिल की हैए जोकि पूरे देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ने 72प्रतिशत वोट हासिल कर एक नया रिकॉड बनाया है। उन्होंने कहा कि शिमला लोकसभा क्षेत्र से भी भाजपा प्रत्याशी ने 3ण्70 लाख से अधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सत्ता हासिल करने के तुरन्त बाद हीए वर्तमान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष बल दिया है क्योंकि प्रदेश की 90 आबादी गांवों में रहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केरल के बाद बाह्य शौचमुक्त राज्य बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के भरपूर सहयोग से प्रदेश में विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि जम्मू.कश्मीर में अनुच्छेद 370 तथा 35ए समाप्त कर एक इतिहास बनाया है और अब भारत ष्एक संविधान एक निशानष् वाला राष्ट्र बन गया है। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनधन योजनाए आयुष्मान भारतए किसान सम्मान निधि योजनाए उज्ज्वला योजना जैसी केन्द्रीय योजनाएं चलाई गई हैंए जो नया भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई जिसके तहत 22 लाख लोगों को लाया गया है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना से वंचित परिवारों के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि गम्भीर रोगों से ग्रस्त मरीजों की सहायता के लिए सहारा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत रोगी की बेहतर देखभाल के लिए प्रतिमाह 2000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 7 तथा 8 नवम्बर को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के आयोजन का निर्णय लिया हैए जिसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक हब बनना है। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष इसका राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट धर्मशाला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में भी सहायक होगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में कुछ ही माह में रोप.वे का कार्य पूरा हो जाएगाए जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांगड़ा सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक के नए उत्पादों व योजनाओं का शुभारम्भ कियाए जिसमें कर्मचारियोंए कृषकोंए महिलाओं और डेयरी विकास से संबंधित व्यक्तियों के लिए ष्स्वाधन.एक शताब्दी उपहारष् जैसी शताब्दी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर फोटो गैलरी बैंक के 100वें एटीएम का शुभारम्भ और कांगड़ा सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक केष्लोगोष् को भी जारी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण.2019 अभियान का शुभारम्भ किया और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को ष्बधाई पत्रष् प्रदान किए और जल शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया।
इससे पहलेए मुख्यमंत्री ने 4ण्94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली काहलियां से त्यारा ढुगियारी सड़क का भूमि पूजनए 66ण्51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गाबली थेर से बैदी सड़क का लोकार्पण तथा 2ण्16 करोड़ रुपये की लागत से तरखानकड़ से सनौर लाहड़ सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने 2ण्50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कांगड़ा पुलिस स्टेशन की आधारशिला रखी। उन्होंने इस अवसर पर 2ण्04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र व कार्यालय भवन कांगड़ा और 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामान्य पुलिस आवास का लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर 111ण्19 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले मस्तपुरए कालंधेर पटोलाए गांगए भारून सड़क और इच्छी सड़क के शेष कार्य का भूमि पूजन किया और मस्तपुर में एक पौधा रोपित किया।
मुख्यमंत्री ने कोतवाली बाजार में 1ण्60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आर्ट गैलरी का लोकार्पण और 3ण्22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशुपालन विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला भी रखी। 
इसके उपरांतए मुख्यमंत्री ने भागन खड्ड.प्प् पर निर्मित होने वाले लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से स्पेन आरसीसी टी.बीम ब्रिज की आधारशिला रखी और 1ण्78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कनेड से थाम्बा सम्पर्क सड़क जिसमें घियारी खड्ड पर बना पुल भी शामिल है का लोकार्पण किया।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि बाह्य शौच मुक्त का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उपरांत अब राज्य सरकार प्रभावी कूड़ा प्रबंधन से राज्य की सभी3226 पंचायतों को कूड़ारहित बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण.2019 अभियान का शुभारम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कृषकों के सामाजिक.आर्थिक उत्थान के लिए प्रयासरत है।
सांसद किश्न कपूर ने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल को देश का सबसे विकासशील राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हाल ही में हुए एक राष्ट्र स्तरीय सर्वेक्षण में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में शालिम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद370 तथा 35ए समाप्त कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया हैए जिससे अखण्ड भारत को बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
कांगड़ा सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉण् राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक ने प्रदेश की जनता की सेवा करते हुए शताब्दी वर्ष में प्रवेश किया है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरीए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमारए राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व विधायक राकेश पठानियाए विधायक रीता धीमानए अर्जुन सिंहए मुल्क राज प्रेमी और राजेश ठाकुरए पूर्व विधायक संजय चौधरीए परवीन शर्माए और सुरेन्द्र काकूए निदेशक ग्रामीण विकास ललित जैनए उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे।
इससे पूर्वए मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के नगरकोट धाम विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य और औद्योगिक हब बनाने के लिए प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि राज्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। केन्द्र सरकार ने राज्य के लिए करोड़ों रुपये की अनेक विकासात्मक परियोजनाएं स्वीकृत की हैंए जिससे प्रदेश में विकास की गति को बल मिलेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोगों ने किशन कपूर को 4ण्72 लाख के रिकॉड मार्जन से विजयी बना कर अपना सांसद चुना है और अब धर्मशाला के लोगों को अपना विधायक चुनने के लिए इसे दोहराना होगा।
ण्0ण्
राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस पीटर हॉफ में होगा आयोजित
शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि 5 सितम्बरए 2019 को राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस का आयोजन शिमला के पीटर हॉफ में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 
प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल चयनित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version