Site icon NewSuperBharat

CM holds meeting with representatives of various business groups** मुख्यमंत्री ने विभिन्न औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

CM holds meeting with representatives of various business groups

DHARAMSHALA / 08 NOVEMBER / RAJAN CHABBA

Chief Minister Jai Ram Thakur has B2G meeting with Sripriyaa Kumaria, Sudesh Aggarwal, Mukesh Kochar, Rakesh Ranjan, Sarkar Chauhan and Sheetal Soni from Business Leaders Forum, Giant Group, Sunny General Trading, GTCS Global, Pro Global Logistics and MI Capital respectively from UAE Group who evinced interest in tourism and civil aviation, industries, Ayurveda sector. They also discussed about setting up an institute for Sanatan Dharma studies and setting up 150 villas for community living. 

Urban Development Minister Sarveen Chaudhary, Industries Minister Bikram Singh, Chief Secretary Dr Shrikant Baldi, Additional Chief Secretary Industries Manoj Kumar, Director Industries Hansraj Sharma and other senior officers were present on the occasion.

मुख्यमंत्री ने विभिन्न औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

धर्मशाला / 08 नवम्बर / राजन चब्बा


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में संयुक्त अरब अमिरात के बिजनस लीडर्ज फोर्म, संयुक्त समूह, सन्नी जनरल टेªडिंग, जीटीसीएस ग्लोबल, प्रो-ग्लोबल लाॅजिस्टिक्स तथा एमआई कैपिटल के प्रतिनिधियों श्रीप्रिया कुमारिया, सुदेश अग्रवाल, मुकेश कोचर, राकेश रंजन, सरकार चैहान तथा शीतल सोनी के साथ बी2जी बैठक की अध्यक्षता की। इन्होंने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, उद्योग, आयुर्वेद आदि क्षेत्रों में निवेश की रूचि दिखाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में स्नातन धर्म के शिक्षा संस्थान और 150 विलाज स्थापित करने के लिए विस्तृत चर्चा की।  
शहरी विकास मंत्री सरवीण चैधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version