हिमाचल में फटा बादल,मलबे के साथ आई बड़ी चट्टानें
शिमला / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत
शिमला के रामपुर की बधाल पंचायत के शिकारी नाले में शनिवार रात बादल फटने की घटना हुई। इस प्राकृतिक आपदा से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन कई बीघा सेब के बगीचे इसकी चपेट में आ गए हैं। घटना रात करीब 11 बजे घटी और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
मलवे से घर बचा
बादल फटने के कारण मलवे का रास्ता बदल गया, जिससे किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है। एक मकान, जो देवराज पुत्र अकलू राम का था, मलवे की चपेट में आने से बच गया। मकान से कुछ मीटर की दूरी पर मलवा गुजरा और रात में मकान में रह रहे लोग मलवे की आवाज सुनकर तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए।
प्रशासनिक कार्रवाई और सुरक्षा स्थिति
घटना के बाद प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर नुकसान का आकलन किया है। हालांकि, सेब के बगीचों के अलावा अन्य किसी प्रकार के बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। शिकारी नाले के आसपास रहने वाले लोग अब भी दहशत में हैं.