कुल्लू / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीती देर रात बादल फटने के कारण मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में मूसलधार बारिश हुई। इस भारी बारिश ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है।
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण शराब ठेका, दुकान और पुल बह गए। इसके अलावा, दो होटलों में मलबा और पानी घुसने से नुकसान हुआ है। बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में एक बिजली परियोजना को भी क्षति पहुंची है। तोष नाला के पास बागवानों की फसल और सेब के पेड़ भी बर्बाद हो गए हैं।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि हिमाचल प्रदेश के सात जिलों—ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में तेज बारिश की संभावना है। विभाग ने एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।