शिमला / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग भारी बारिश का अलर्ट जारी किए हुए हैं परंतु प्रदेश में बारिश का नामोनिशान नहीं है। हिमाचल प्रदेश के कुछ एक क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं कुछ एक क्षेत्र है जहां आज हल्की बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है इसके बावजूद भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया, परंतु जमीनी हकीकत पर मौसम साफ बना रहा।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से 22 और 23 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज जारी किया गया है। इसके अलावा 27 जुलाई तक के लिए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अनुमान भी जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से जारी इस पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस बार मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान कितना सटीक बैठता है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद भी धूप खिली और तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।