Site icon NewSuperBharat

पारंपरिक जल स्त्रोतों का सफाई अभियान 15 जून से : DC

ऊना / 12 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी दी है कि 15 से 17 जून तक जिला ऊना के अंतर्गत पंचायतों द्वारा सभी पारंपरिक जल निकायों जैसे बावड़ियां, कुएं, गैर आईपीएच पानी की टंकियों व स्कूल टैंकों की साफ-सफाई का अभियान शुरू किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में पंचायतों को जल शक्ति विभाग ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाएगा। इस सम्बन्ध में किसी कठिनाई पर पंचायतें अतिरिक्त उपायुक्त ऊना को सूचित करेंगी।

इसके अतिरिक्त विकास खंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित पूरी रिपोर्ट जिला पंचायत अधिकारी को उपलब्ध करवाएंगे। राघव शर्मा ने कहा कि पारंपरिक जल स्त्रोतों का जल परीक्षण महिला मंडलों द्वारा किया जाएगा तथा खंड विकास अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र की किसी भी एक पंचायत में जाकर 15 जून को इस अभियान की शुरूआत करना सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version