ऊना / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
नगर निगम ऊना में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर कार्यक्रम के तहत शनिवार को सफाई मित्रों ने नंगल रोड़ पुल खड्ड और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) ऊना में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई मित्रों ने 40 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलिथीन तथा 2 क्विंटल अन्य कचरा इकट्ठा किया। नगर निगम द्वारा संचालित इस अभियान के अंतर्गत एकत्र किए गए सिंगल यूज पॉलीथिन को कंप्रेस कर सीमेंट प्लांट भेजा जाएगा, जिससे इसे पुनः उपयोग में लाया जा सके।
सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ऊना के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान को लगातार तेजी प्रदान की जा रही है। मुहिम के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी डोर-टू-डोर जाकर स्वच्छता का संदेश दे रही हैं और लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने को लेकर जागरूक कर रही हैं।