चम्बा में एक जन अन्दोलन के रुप में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
चम्बा / 10 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
जिला चम्बा में स्वच्छता अभियान एक जन अन्दोलन के रुप में चलाया जाएगा इसमें हर नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त चम्बा श्री विवेक भाटिया ने यह जानकारी आज यहां प्रेस व मीडिया संवाददाताओं के साथ प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ परिवेश से ही प्रगति व उन्नति की राह में आगे बढा जा सकता है इसलिए जिला चम्बा में प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन के रुप में चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंनें बताया कि इस आन्दोलन के प्रथम चरण में नागरिकों को जागरुक बनाने के लिए संवाद कार्यक्रम आरम्भ किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर नगर परिषद के सभी वार्डों में प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा प्रेस व मीडिया के समन्वय से संवाद कार्यक्रम किये जायेंगें। इन कार्यक्रमों में लोगों से स्वच्छता, कूडा कर्कट का सही एकत्रीकरण, पृथीकरण व निष्पादन सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किये जायेंगें। जिला के अन्य हिस्सों मे इस मुहिम में नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं को भी सम्मलित किया जाएगा। 12 अक्तूबर को प्रशासन द्वारा चैगान में पे्रस व मीडिया के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंनें कहा कि विद्यार्थी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। वह राष्ट्र के भविष्य के निर्माता भी हैं इसलिए उन्हें जागरुक करने के लिए स्कूलों में भी संवाद कार्यक्रमों का आयोजन आरम्भ किया गया है।
चम्बा चैगान में स्वच्छता बनाये रखना सभी का नैतिक दायित्व व सामूहिक जिम्मेवारी भी है। चैगान चम्बा का समृद्ध धरोहर होने के साथ-साथ सभी के आकर्षण व गतिविधियों का केन्द्र भी है, इसलिए चैगान में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंनें कहा कि चैगान में 04 स्वयंसेवी तैनात किये जायेंगें, वे यहां कूडा कर्कट फैंकने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखेंगेें। अगर कोई व्यक्ति यहां कूडा कर्कट फैलाता है तो नियम के अनुसार उस पर मौके पर ही जुर्माना लगाया जाएगा।
श्री विवेक भाटिया ने कहा कि चम्बा शहर में चैगान के आस-पास जिन क्षेत्रों में कूडा कर्कट खुले में फेंकने की शिकायतें आ रही हैं, उन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर नियम का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंनें कहा कि प्लास्टिक की बोतलों व इससे सम्बद्ध अन्य कचरे के सही निष्पादन के लिए प्रशासन द्वारा न्वोमेष उपाय भी किये जा रहे हैं। प्लास्टिक की एकत्रित बोतलों को हनी काॅव संरचना बनाकर करेट वर्क में इस्तेमाल किया जाएगा। प्लास्टिक के कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन के प्रयास किये जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज के विकास में महिलाओं की प्रमुख भूमिका है इसलिए अनिमिया को खत्म करने के लिए जिला में पोषण अभियान दक्षता के साथ चलाया जा रहा है। स्कूलों में पठन-पाठन की आधुनिक तकनीक को अपनाया जा रहा है तथा बच्चों में अनुशासन व दायित्व निर्वहन की भावना के विकास के लिए स्कूलों में बहुआयामी गतिविधियों के आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।