Site icon NewSuperBharat

उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कार्यालय परिसर में चलाया सफाई अभियान

हमीरपुर / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से पहली अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाए जा रहे क्लीन इंडिया अभियान के तहत बुधवार को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा के परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय में साफ- सफाई की और परिसर के आसपास झाडिय़ां काटी। अधीक्षक ग्रेड-1 दीपक शर्मा  ने बताया कि क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत चलाए गए सफाई अभियान में कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरे परिसर की सफाई की।

इस अभियान में अधीक्षक ग्रेड-2 सुमन बनयाल और अजय शर्मा, नोडल अधिकारी आईटी विपिन माहिल, जेओए निशा, क्लर्क रीना चन्देल और दीपक शर्मा व अन्य कर्मचारियों ने पूरे परिसर की साफ-सफाई की।

Exit mobile version