टोहाना / 20 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तत्वावधान में क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने उपमंडल टोहाना के गांव साधनवास के उप स्वास्थ्य केंद्र साधनवास व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों स्वच्छता रखने बारे प्रेरित किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बताया कि क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर तक जिला के विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर वेस्ट इक_ा करना तथा गांव के विभिन्न जगहों पर साफ सफाई करना व सफाई के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा संदेश दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा करकट नहीं डालना चाहिए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए।