February 22, 2025

स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान

0

ऊना / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अंतर्राज्यीय बस अड्डा ऊना में टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अपशिष्ट प्रबंधन के बेहतर निस्तारण को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार ने टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों को गीले और सूखे कचरे सही निष्पादन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने टैक्सी चालकों को टूर के दौरान कचरे को खुले में इधर-उधर न फेंकने की बजाए कचरा एकत्रित करने के लिए लगाए गए कूड़ादान में कचरे को डालने की अपील की ताकि आसपास का वातारण स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

इसके अलावा टैक्सी यूनियन के प्रधान सुरिंदर शर्मा ने कहा कि टूर के दौरान खुले में कचरा न फेंकने और सही तरीके से कचरे का निस्तारण करने को लेकर ज्यादा से ज्यादा सवारियों को प्रेरित किया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिल सके।

इस दौरान टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, अमनदीप सिंह, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधि एवं टैक्सी चालक सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *