मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा को लेकर सीजेएम ने ली अधिकारियों की बैठक
फतेहाबाद / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में जिला एडीआर सेंटर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने बताया कि प्राधिकरण का प्रयास है कि कोई भी बच्चा जिसने कोरोना के कारण अपने माता या पिता को खो दिया हो, सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग को सख्त आदेश देते हुए कहा कि ऐसा छात्र जिसने इस महामारी में अपने माता या पिता अथवा दोनों को खो दिया हो, किसी भी स्थिति में उसकी पढ़ाई नहीं छूटनी चाहिए। उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को आदेश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करवाएं की सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए दी गई किसी की प्रार्थना को रद्द तो नही किया गया व कितने लोगों को अब तक आर्थिक सहायता मिल चुकी है तथा कितनों की मिलने बकाया है।
इस बैठक में जिला बाल कल्याण समिति चेयरमैन नरेंद्र मोंगा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू, जिला गणित विशेषज्ञ रमेश कुमार, जिला संयोजक तरुण गेरा मौजूद रहे।