बहादुरगढ / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत
एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के लिए दिव्यांगजन का डाटा सिविल सर्जन ऑफिस द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इस प्रक्रिया की ट्रेनिंग सीआरआईडी द्वारा दी जा चुकी है। पात्र दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट सिविल सर्जन द्वारा जांचे जाएंगे। गलत सर्टिफिकेट या अयोग्य व्यक्ति के डाटा को तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में अपनी व अपने परिवार की सही जानकारी भरें, यह सभी के हित में है । पीपीपी में सही जानकारी होने से पात्र लाभार्थी को सही समय पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
एसडीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से समाज में अंतिम छोर पर खड़े नागरिक तक सरकार की लोक हितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। परिवार पहचान पत्र की व्यवस्था कायम होने से किसी भी नागरिक को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
परिवार पहचान पत्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसके माध्यम से सभी जरूरतमंदों को जोडऩे की सार्थक पहल की जा रही है। उन्होंने बताया की परिवार पहचान पत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए करेक्शन मोड़ूयल लाया गया है जिसके माध्यम से फॅमिली आईडी में कोई गलत जानकारी भरी गई है तो उसे दुरुस्त किया जा सकता है।
करेक्शन मोड़ूयल मे 14 प्रकार की गलतियों को सुधारा जा सकता है। उन्होंने आमजन का आहवान किया कि परिवार पहचान पत्र प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लाभान्वित होने के लिए वास्तविक जानकारी अपडेट करें ताकि योजना का लाभ बेहतर ढंग से पात्र लोगों तक पंहुच सके।