नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. सपना ने किया तंबाकू निषेध केंद्र का उद्घाटन
फतेहाबाद / 3 नवंबर / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्थानीय नागरिक अस्पताल परिसर में तंबाकू निषेध केंद्र (टीसीसी) का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सपना ने कहा कि तंबाकू पदार्थों का किसी भी रूप में सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। इससे मुंह व फेफड़ों का कैंसर व इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
उन्होंने कहा कि तंबाकू निषेध केंद्र में तंबाकू की लत को छोडऩा चाहने वाले लोगों को मदद की जाएगी, जिसके तहत साइक्लोजिक काउंसलिंग बिहेवियर मोडीफिकेशन व दवाईयों की मदद से लोगों को तंबाकू छोडऩे में सहायता की जाएगी।इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी, डॉ. गिरीश, मेजर डॉ. शरद तुली, सुरेंद्र गुलाटी, अमृत कौर, सुदेश रानी, प्रकाश रानी, सुरेंद्र पुनिया, सुशील कुमार व गौरव डोडा आदि मौजूद रहे।