टोहाना / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण आंचल में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहरों की तर्ज पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य जल्द ही गांवों में शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टैंडर होगा। पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित की गई है, ताकि महिलाओं को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का पूरा अवसर मिल सके।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली गांव इंदाछोई, भोडी व फतेहपुरी में नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। गांव इंदाछोई में ब्लॉक समिति सदस्य बीरमती सहित बहादर सिंह, बीरबल, भीम सिंह व सुरेंद्र ने जननायक जनता पार्टी और कैबिनेट मंत्री में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी से जुडऩे का ऐलान किया। गांव भोडी में नंबरदार बच्चन सिंह, सरपंच प्यारा सिंह, पालाराम, करनैल, रामनिवास, रतन ढाका ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोडक़र जेजेपी पार्टी ज्वाइंन की। फतेहपुरी गांव में सरपंच गुरसेवक, राजेंद्र सिंह, डॉ. कुलविंद्र सिंह, सोनी सिंह, पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह, प्रकाश, लखविंद्र सिंह व पोला सिंह ने भी अपनी-अपनी पार्टियां छोडक़र जननायक जनता पार्टी और कैबिनेट मंत्री में अपनी आस्था व्यक्त की।
कैबिनेट मंत्री ने पार्टी में शामिल होने वाले जन प्रतिनिधियों व नागरिकों को आश्वासन दिया कि पार्टी में उनका पूरा मान सम्मान होगा।उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों में पूरी गुणवत्ता रखते हुए पारदर्शी तरीके से विकास कार्य करवाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए जो भी धनराशि स्वीकृत होगी, उसे शत-प्रतिशत धरातल पर लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जिस उम्मीद से लोगों ने आपको चुना है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे और योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का कार्य करें।
पंचायत गांव की सरकार है। इसलिए सभी जन प्रतिनिधि पांच वर्ष तक बिना भेदभाव के अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करें। पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानें और सेवा के भाव से अपना दायित्व निभाते हुए क्षेत्र का विकास करें। अपने क्षेत्र के लिए आप जो भी योजना बनाएंगे, उसके क्रियान्वयन में सरकार व प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर कूड़ा प्रबंधन का कार्य गांवों में भी लागू करने की योजना बना रही है। इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर टेंडर देने की तैयारी की जा रही है। इससे गांवों में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि हमें खुद भी स्वच्छता का प्रण लेना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए खुद सफाई का प्रण लेना चाहिए।