Site icon NewSuperBharat

नगराधीश सुरेश कुमार ने भूना क्षेत्र के गांवों में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

फतेहाबाद / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के मद्देनजऱ नगराधीश सुरेश कुमार ने भूना क्षेत्र के अनेक गांवों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। नगराधीश सुरेश कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है।

जिला  में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के चुनाव के लिए 22 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। सभी बूथों पर 6 बजे मॉक पोलिंग की जाएगी और शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि सरपंच और पंच पदों के लिए 25 नवम्बर को मतदान उपरोक्त समय अनुसार ही करवाया जाएगा।

नगराधीश ने शुक्रवार ने टिब्बी, धोलू, दिगौह, नाढोडी, सिंथला, रहनखेड़ी, कानीखेड़ी आदि गावों में बनाए गये पोलिंग स्टेशन का दौरा कर तैयारियों व सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर चुनाव अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के साथ 21 नवम्बर को रवाना किया जाएगा जो अगले दिन 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए मतदान करवाएगी।

उन्होंने कहा कि मतदान के बाद इवीएम राजकीय महाविद्यालय भूना में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी और 27 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरपंच और पंच पदों का मतदान 25 नवंबर को होगा और मतदान के तुरंत बाद मतों की गणना संबंधित मतदान केंद्र पर ही होगी।

Exit mobile version