November 18, 2024

हिमुडा कॉलोनी फेज 4 (रक्कड ) के नागरिकों ने कॉलोनी में से गुजरने वाले ओवर लोडेड टिप्परों से होने वाले सड़कों के नुकसान और दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर जताई चिंता

0

ऊना, 22 मई (न्यू सुपर भारत न्यूज़ ) :

ज़िला की पंचायत भडोलियाँ खुर्द के अंतर्गत पड़ती हिमुडा कॉलोनी फेज 4 (रक्कड ) के नागरिकों ने कॉलोनी में से गुजरने वाले ओवर लोडेड टिप्परों से होने वाले सड़कों के नुकसान और दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर चिंता जताई है ।

इस मामले को लेकर इस कॉलोनी की रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजिन्दर जसवाल व महासचिव एस पी शर्मा सहित कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी इस समस्या को गम्भीरता से लिया जाए और कॉलोनी में से गुजरने वाले ओवर लोडेड टिप्परों सहित भारी भरकम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए । ताकि हिमुडा कॉलोनी की सड़कों का रखरखाब जो कि कॉलोनीवासियों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स से हिमुडा द्वारा किया जाता है को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके । उन्होंने सरकार व प्रशासन से यह मांग भी की है कि इन टिप्परों और अन्य भारी भरकम वाहनों से कॉलोनी के खराब होने वाले वातावरण को बचाने सहित इन वाहनों से हर समय बने रहने वाले दुर्घटनाओं के भय से भी निजात दिलाई जाये ।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया है बरिष्ठ नागरिक होने के नाते जब इन टिप्परों इतियादी वाहनों के चालकों से स्नेहपूर्ण ढंग से कॉलोनी के रास्ते न आने का आग्रह किया जाता है तो वह उनकी आयु और बरिष्ठ नागरिकता की परवाह किए बगैर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं ।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी बताया है कि जब इन टिप्परों और भारी वाहनों से ढुलाई करवाने वाले लोगों से कॉलोनी के रास्ते से इन वाहनों को न ले जाने का आग्रह किया जाता है तो वह भी उनके आग्रह को मानने की बजाय उनको धमकियां देने सहित अभद्र व्यवहार पर उतर आते हैं । एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कॉलोनीवासियों ने सरकार और जिला प्रशासन से पुनः मांग की है कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *