Site icon NewSuperBharat

नागरिकता संशोधन बिल पर मुसलमानों को गुमराह ना करें कांग्रेस–भुट्टों


पवन चंदेल घुमारवीं
कॉन्ग्रेस नागरिकता संशोधन बिल पर मुसलमानों को गुमराह ना करें । क्योंकि मुसलमान कभी भी अपने देश वह वतन से गद्दारी नहीं कर सकता जबकि कांग्रेस ने आज तक केवल मुसलमानों को गुमराह कर ना केवल सत्ता हासिल की है बल्कि मुसलमानों को भी उनके हक हकूक से बेदखल किया है । उपरोक्त विचार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद सदस्य जुल्फीकार अली भुट्टो ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस गर्त में आज जा चुकी है उसके लिए वह स्वयं तथा उसके पिछ लगू दल शामिल है तथा यदि कांग्रेस ने समय रहते अपनी नीतियों को नहीं बदला तो वह समय दूर नहीं होगा जब कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रहेगा ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस वर्ग से वोट हासिल करने का ही काम किया है जबकि उनके हित में कोई भी कल्याणकारी योजनाएं आज तक लागू करने में पूर्णत विफल रही । जबकि आज का मुसलमान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है । उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मुसलमानों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है । कांग्रेस केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए आसाम , , ,केरला, डिब्रूगढ़ आदि क्षेत्र में मुसलमानों को भड़का कर दंगा फसाद कर वहां अपनी जमीन तलाश रही है । जबकि मुसलमान देश के प्रति पूर्ण वफादार हैं ।उन्होंने पाकिस्तान के रेल मंत्री रशीद मलिक के उस बयान की भी जमकर आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी का मुसलमान समय आने पर पाकिस्तान के मुसलमानों का साथ देंगे । उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान देश के प्रति हर समय मिटने को तैयार रहता है , चाहे वह सरहद पर हो या अपने क्षेत्र में हो। उन्होंने कहा कि आज भी पाकिस्तान के साथ युद्ध में कितनी ही भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के मुसलमान वहां शहीद हुए । ऐसे में पाकिस्तान को कोई भी बयानबाजी करने से पहले अपने अंदर झांक लेना चाहिए ।
भाजपा वरिष्ठ नेता व अल्पसंख्यक समुदाय के नेता जुल्फिकार अली भुट्टो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले देश के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है । जिसका मुसलमान वर्ग को भरपूर लाभ मिल रहा है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य की भी जमकर प्रशंसा की जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान के एक हाथ में कुरान व दूसरे हाथ में कम्प्यूटर होगा जो कि आज के समय में बिल्कुल सही उतरा है ।. फोटो नंबर एक
जेड ए भुट्टो

Exit mobile version