टोहाना / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
सर्कल कबड्डी को सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम चेयरमैन सुभाष बराला का आभार जताया। सर्कल कबड्डी को सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने पर खिलाडिय़ों में खुशी थी। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुभाष बराला के निवास पर पहुंचे।
सभी पुरुष व महिला कबड्डी खिलाडिय़ों ने गुलदस्ता देकर आभार जताया। इस दौरान खिलाडिय़ों ने बताया कि सर्कल कबड्डी ग्रामीण क्षेत्र का खेल है लेकिन इसको सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं थी जिसके चलते इस खेल की ओर रुचि नहीं थी, लेकिन अब सरकार के द्वारा सर्कल कबड्डी को मान्यता दिए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लडक़े-लड़कियां खेलों में अपना भविष्य बना सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेलों में रुचि दिखाते हैं और अब सर्कल कबड्डी को मान्यता मिलने से अब रुचि और ज्यादा बढ़ जाएगी, वहीं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महिला व पुरुष खिलाडिय़ों ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से चेयरमैन सुभाष बराला से मिलकर कई बार आग्रह कर चुके थे कि सरकार के द्वारा बीच खेल को मान्यता दिलवाई जाए, जिसके चलते बराला के प्रयासों से सरकार के द्वारा इस खेल को पिछले दिनों मान्यता दी गई है। इस दौरान खिलाडिय़ों ने खेल मंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी मनीषा समेत अन्य महिला खिलाडिय़ों ने बताया कि सर्कल कबड्डी गांव देहात का खेल है लेकिन मान्यता न होने से अब युवा इस खेल को भूलते जा रहे थे, लेकिन इस खेल को अब सरकार के द्वारा मान्यता मिलने से ग्रामीण युवाओं को बेहतरीन करने का मौका मिलेगा।
वहीं पहलवान सिंदर कालवन ने बताया कि वे प्रयासरत थे कि अगर सर्कल कबड्डी को सरकार मान्यता दे दे तो जहां युवा खेलों की ओर रुझान करेंगे वहीं अपना भविष्य भी बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि चेयरमैन सुभाष बराला ने प्रमुखता के साथ इस मुद्दे को ऊपर उठाया जिसके चलते अब सर्कल कबड्डी सरकार द्वारा मान्य खेलों में शामिल कर दी गई।
क्या कहते हैं सुभाष बराला:-
हरियाणा सरकारी उपक्रम चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी पिछले लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि इस खेल को मान्यता दी जाए तो मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जिससे सरकार ने इस खेल को मान्यता दी है जिसमें खेल मंत्री का भी सराहनीय योगदान रहा है।
बराला ने कहा कि खेल को मान्यता मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को बहुत लाभ होगा क्योंकि सर्कल कबड्डी देहाती खेल है। इस बात को लेकर सभी खिलाडिय़ों में खुशी है और मैं सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूं।