चंबा / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 6 मार्च को सायं चंबा पहुंचेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक वे 7 मार्च को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत कैला गांव के निवासी सैनिक नायक अयूब खान को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि नायक अयूब खान को हाल ही में सेना मेडल से नवाजा गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष दोपहर बाद वापस शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।