होशियारपुर / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने चुनाव ड्यूटी में कोताही करने वाले जिला खाद्य व आपूर्ति कार्यालय के ए.एफ.एस.ओ राज दीपक के खिलाफ चुनाव नियमों के अनुसार कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल शाम चौरासी में चुनाव के दौरान ए.एफ.एस.ओ राज दीपक को बतौर चुनाव सुपरवाइजर लगाया गया था, जो लगातार अपनी ड्यूटी में कोताही अपना रहा था।
उन्होंने बताया कि उसकी ओर से दिखाई गई लापरवाही के कारण चुनाव प्रक्रिया में रुकावट पैदा हो रही थी। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल शाम चौरासी के रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित अधिकारी की लापरवाही जिला चुनाव अधिकारी के ध्यान में लाने पर प्रदेश चुनाव आयोग को नियमानुसार कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई।