धर्मशाला / 16 फरवरी / विक्रम चंबीयाल
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि पालमपुर में 28 फरवरी तक कांगड़ा और चंबा जिलों तथा 1 से 12 मार्च तक मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति ज़िला से सम्बंधित युवाओं के लिये भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं की परेशानी को देखते हुए जिला प्रसाशन के आग्रह भर्ती के लिये 72 घंटे पूर्व तक की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव लाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती के कारण अत्याधिक सैंपल होने से रिपोर्ट आने में देरी हो रही थी।
रामोत्रा ने बताया कि युवाओं की सुविधा के लिये भारतीय सेना के अधिकारियों से बात कर युवाओं को राहत दिलाई है। उन्होंने कहा कि अब भर्ती में आने वाले युवाओं को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के स्थान पर सरकारी अस्पताल के चिक्तिसक से 72 घंटे पूर्व तक कोविड के कोई भी लक्षण नहीं पाये जाने का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।