नंगलभुर 20 नम्बर ( विकास) नंगलभुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पुलिस बल ओर महिला कर्मचारियों के साथ नाका लगाया हुआ था थाना प्रभारी दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी एक आदमी एक औरत चिट्टा सहित सप्लाई करने छन्नी गांव में जा रही है पुलिस ने दोनों लोगों को नाके के दौरान काबू करके हिरासत में ले लिया है तलाशी के दौरान दोनों लोगों से 80 ग्राम चिटा हेरोइन बरामद हुई है दोनों को हिरासत में लेकर थाना पुलिस नंगलभुर लाया गया हैं
डीएसपी सिटी पठानकोट राजेन्द्र मन्हास Media से बात करते हुआ कहा कि आज नंगलभुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 लोग इनमे एक आदमी और एक औरत चिट्टा सहित छन्नी गांव में सप्लाई करने जा रहे हैं तो थाना प्रभारी दीपक कुमार ने नाका लगाकर दोनों को पकड़ने की सफलता हासिल की है नाके के दौरान तलाशी करते हुए 80 ग्राम चिट्टा ( हीरोइन) बरामद हुई है दोनों लोगों की पहचान लड़की जिसका नाम शालू फतेहपुर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं दूसरी आदमी की पहचान अजय कुमार पनियाड दीनानगर जो काफी समय से छन्नी गांव में रह रहा था इन दोनों पर हिमाचल और पंजाब के कई थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं आज थाना नंगलभुर में एनडीपीसी एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और उनसे तफ्तीश की जाएगी यह चिट्टा कहा से लेकर आये किसको सप्लाई किया जा रहा था
फोटो 1 पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपी