सुशासन दिवस पर पात्र व्यक्तियों को वितरित किए जाएंगे चिरायु कार्ड : डीसी जगदीश शर्मा
फतेहाबाद / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को स्थानीय डीपीआरसी सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गर चिरायु कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी लाइव दिखाया जाएगा।उपायुक्त श्री शर्मा शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को भी इस दौरान लाइव दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के अलावा गांवों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से लोगों को चिरायु कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये कार्यक्रम जहां तक संभव हो सके, वहीं पर आयोजित किए जाए, जहां पर सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए थे।
उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन या स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित करवाए जा सकते हैं। इन कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने ये निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों के दौरान पटवारी, नंबरदार, आशा वर्कर मौके पर मौजूद रहेंगे, जिनके फोन में आयुष्मान/चिरायु से संबंधित एप डाउनलोड करवाई गई है, वे अपने फोन के माध्यम से भी इस कार्यक्रम को देखे।
उन्होंने बताया कि 11 से 11.30 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम शुरू होगा। उसके बाद जिला स्तर या गांव स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने सुशासन दिवस कार्यक्रम व चिरायु कार्ड वितरण समारोह को लेकर जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिरायु कार्ड योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीब लोग बीमार होने की स्थिति में अपना ईलाज करवा सकते हैं।
इस योजना की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान हरियाणा के सीईओ प्रभजोत सिंह ने भी जरूरी निर्देश देते हुए बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में करीब दस लाख चिरायु कार्ड पात्र लोगों को दिए जाएंगे। जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उनको पेपर प्रिंट आउट दिया जाएगा ताकि जरूरत के समय वे नागरिक अपना ईलाज करवा सके। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में भी चिरायु कार्ड वितरित किए जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत चहल, डीआईओ रमेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।