Site icon NewSuperBharat

चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने की एक जरूरतमंद बूढ़ी औरत की मदद

चिंतपूर्णी / 27 मार्च / पुनीत कालिया

थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने  चिंतपूर्णी के समीप पड़ते गांव मोइन की बुजुर्ग महिला केसरी देवी पत्नी धनीराम  जिनका बेटा पैरालाइज्ड है की दवाई खत्म हो गई थी। केसरी देवी ने थाना प्रभारी से निवेदन किया कि इस कर्फ्यू के दौरान वह अपने बेटे की दवाई लाने में असमर्थ है। जिससे थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने तुरंत  को ऊना से दवाई मंगवा कर उक्त महिला के बेटे की दवाई का इंतजाम किया तथा उन्हें दवाई पहुंचाई। 

क्षेत्र में थाना प्रभारी जगबीर सिंह की सोशल एक्टिविटी को देखते हुए काफी प्रशंसा हो रही है। थाना प्रभारी जगवीर सिंह अधिकतर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते है उनका कहना है कि जब तक वह माता चिंतपूर्णी का आशीर्वाद रहेगा वह  निस्वार्थ लोगो की सेवा के लिए तैयार है।

Exit mobile version