आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य ने भरवाई में भिन्न-भिन्न सरकारी दफ्तरों में जाकर नींबू बांटे ।

चिंतपूर्णी / 23 मार्च / पुनीत कालिया
आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों ने संदीप कुमार की अगुवाई में भिन्न-भिन्न सरकारी दफ्तरों में जाकर वहां कर काम कर रहे कर्मचारियों को नींबू बांटे। वही वताते चले भरवाई से आगे देहरा पुलिस द्वारा नाका लगाया गया है ताकि कांगड़ा जिला में कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर ना आ सके। उस बैरियर पर भी टीम के सदस्य के साथ नींबू बाटे। वही मीडिया से बात करते हुए आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी दुकान को आपदा प्रबंधन का दफ्तर खोल लिया है।
इस मौके पर इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकारी विभागों द्वारा मदद की जा रही है। वहीं वह अपने ब्लंट ईयर के साथ सरकारी विभागों को अगर उनसे किसी प्रकार की मदद की अपेक्षा की जाती है तो वह अपनी टीम के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कार्यवाहक मंदिर अधिकारी मनोज कुमार को इस बारे में फोन करके सूचित किया है कि अगर प्रशासन को कहीं भी आपदा प्रबंधन की टीम की जरूरत है तो टीम प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है। वही कार्य वाहक मंदिर अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि संदीप कुमार ने उन्हें फोन करके सूचित किया था अगर प्रशासन को किसी प्रकार की जरूरत होगी तो उनकी टीम की सेवाएं जरूर ली जाएगी।