डीसी उना संदीप कुमार साइकिलिंग कर पहुंचे मां चिंतपूर्णी के दरबार
चिन्तपूर्णी / 10 सितम्बर / पुनीत कालिया
पूरे 6 महीने बाद खुले मां चिंतपूर्णी के कपाट चिन्तपूर्णी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। इसके लिए डी सी ऊना साइकिलिंग कर ऊना से चिन्तपूर्णी पहुँचे। डीसी ऊना सन्दीप कुमार ने बताया की ऊना की फिट इंडिया के तहत एक साइकिलिंग ग्रुप बनाया है जो लगातार एक डेढ़ साल से साइक्लिंग कर रहा है। आज माता श्री चिन्तपूर्णी का दरबार खुलने पर उनका पूरा ग्रुप साइक्लिंग कर के ऊना से चिन्तपूर्णी माता के दर्शन करने पहुँचा।
उन्होंने कहा कि माता श्री चिन्तपूर्णी के कपाट इतिहास में कभी बन्द नहीँ हुए। ये कुछ अलग सा समय हमने पिछले पांच छ महीने देखा। डी सी ऊना ने कहा कि जो कोविड 19 को दिशा निर्देश दिए गए है कृपया उनकी अनुपालन करे व अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।शाम 6 बजे तक कुल 246 लोगो ने माँ चिन्तपूर्णी के दर्शन किये जिसमें से 20 लोग बाहरी राज्यों से आए थे।