चिन्तपूर्णी पुलिस ने पकड़ा 800 टीन बिरोजा
चिंतपूर्णी / 03 सितम्बर / पुनीत कालिया
चिन्तपूर्णी पुलिस ने अबैध रूप से 2 ट्रकों में ले जाया जा रहा 800 टीन बिरोजा बरामद किया। चिन्तपूर्णी पुलिस ने भरवाई मुबारकपुर रोड पर ए एस आई रछपाल सिंह की अगुवाई में नाका लगाया था। तभी एक ट्रक भरवाई की तरफ से आया।
पुलिस ने जब परमिट चेक करने के लिए ट्रक को रुकवाया तभी एक ओर ट्रक पीछे से आ गया। जब पुलिस द्वारा दोनों से परमिट के बारे में पूछा तो वो आनाकानी करने लगे। जब पुलिस को उन पर शक हुआ और ट्रको की चैकिंग की तो दोनों ट्रको में से 800 टीन बिरोजा जो कि अवैध रूप से ले जाया जा रहा था बरामद किया। पुलिस ने साथ में चार लोगों को भी हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।