चिन्तपूर्णी / 17 अगस्त / पुनीत कालिया
हिमाचल प्रदेश में विश्वविद्यालय की स्नातक के अंतिम बर्ष की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। जिसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय चिन्तपूर्णी में भी आज परीक्षा का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस के बंसल ने बताया कि जो जो दिशानिर्देश माननीय उच्य शिक्षा निर्देशक श्री अमरजीत शर्मा द्वारा दिये गए है उन्हें पूरा कर लिया गया है और उसी के अनुसार सबसे पहले पूरे विश्वविद्यालय को सेनिटाइज किया गया है और परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को भी उन्ही नियमो के अनुसार उन्हें मास्क ओर शारिरिक दूरी रखने हेतु दूरभाष के माध्यम से बता दिया गया था और उन्हें ये भी बताया गया था कि सभी अपने पेन ओर अन्य कोई भी वस्तु किसी भी अन्य बिद्यार्थी के साथ सांझा न करे। आज जैसे ही परीक्षा देने के लिए बच्चे महाविद्यालय में आए सबसे पहले उन्हें उचित दूरी में क्रमबद्ध खड़ा कर उनकी थर्मल सकैनिंग की गई उसके बाद उनके मास्क लगवाकर ही उन्हें पूरी परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि जैसे परीक्षा से पहले पूरे महाविद्यालय को सैनिटाइज किया गया है वैसे ही बच्चों के जाने के बाद भी पूरा सेनिटाइज किया जाएगा। हिमाचल सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया जो हर समय हर खबर को आम लोगो तक पहुंचा रहे है।