Site icon NewSuperBharat

ढूहल बंगवालां के संदीप शर्मा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार

चिंतपूर्णी / 15 अगस्त / पुनीत कालिया

चिंतपूर्णी आपदा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष संदीप शर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर कुल्लू में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से  प्रदेश स्तरीय समारोह में प्ररेणा स्त्रोत पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है। संदीप शर्मा चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव डूहल बंगवालां के निवासी है। संदीप शर्मा अक्सर जहाँ भी कोई मुश्किल में हो बो बिना किसी संकोच के सबसे पहले वहां देखे जाते है। चाहे किसी को रक्त की आवश्यकता हो या नजदीक के इलाकों में कोई दुर्घटना हो गई हो या फिर किसी भी व्यक्ति को कोई भी ज़रूरत पड़ जाए सबसे पहले ये अपनी उपस्थिति वहां दर्ज करवाते है। संदीप शर्मा ने 15 बार रक्तदान किया है। वर्ष 2018 में परिवहन निगम की भरवाईं के पास गहरी खाई में गिरी बस से कई जिदंगियां बचाने में अहम भूमिका निभाई और कुशल तैराक होने के नाते पुलिस विभाग की क्यूआरटी टीम को तैराकी के गुण सिखाए।

बड़ी बात यह है कि चिंतपूर्णी क्षेत्र को ऐसा पुरस्कार पहली बार मिल रहा है। चिंतपूर्णी क्षेत्र की किसी भी आपदा या मुसीबत के वक्त सबसे पहले पहुंचने वाले संदीप जी को इस उपलब्धि पर गांव और आस पास के लोगो में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। 

Exit mobile version