अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला चिन्तपूर्णी ने किया ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन
चिन्तपूर्णी / 21 जून / पुनीत कालिया
अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला चिन्तपूर्णी के प्रबक्ता अद्यापक सुमित भारद्वाज ने योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा की हर बर्ष इस दिन स्कूल परिसर पर बच्चों के साथ मानते थे। परंतु इस बर्ष कोरोना महामारी के चलते ओर आयुष मंत्रालय द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के चलते घरो में रह कर ही इस दिवस को मनाया जाएगा। आज योग दिवस के दिन नया थीम योगा ऐट होम योगा विद फैमिली। जिसके तहत प्रिंसिपल विनोद धीमान जी ने एक ऑनलाइन प्रितयोगिता का आयोजन किया है जिसमें बचो को घर में अपने परिवार के साथ योग करते हुए एक वीडियो को स्कूल की स्टडी के लिए बने व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करे। इस प्रतियोगिता को 3 भागो में बांटा गया है।
छटी से आठवीं कक्षा तक एक ग्रुप नवमी ओर दसवीं कक्षा का दूसरा ग्रुप ओर जमा एक ओर जमा दो का का तीसरा ग्रुप बनाया गया है। जिसमें अध्यापकों के अलग अलग जॉजमेंट ग्रुप भी बनाए गए है जो तीनों ग्रुप्स में प्रथम, दूसरे ओर तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों का चयन करेंगे। कल सोमवार शाम 5 बजे तक बच्चों को वीडियो शेयर करने का समय रखा गया है। जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। जिसमें सभी बच्चो को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा की आज के दिन से प्रेरणा ले कर हमे योग को रोज करना चाहिए जिससे हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम भी बड़े और इस महामारी से बचाव में हमे मदद मिले। उन्होंने बच्चों को इस महामारी से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशो का पालन करने के लिए भी कहा कि घर पर रहे और सुरक्षित रहे।