Site icon NewSuperBharat

चिंतपूर्णी में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।

चिन्तपूर्णी / 19 जून / पुनीत कालिया

चिंतपूर्णी में वीरवार को ऊना जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ठाकुर होशियार सिंह, मंडल कार्यकारिणी सदस्य निरंजन कालिया प्रेस सचिब संजीव रतन तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नीतीश खन्ना  की अगुवाई में लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका तथा चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ठाकुर होशियार सिंह, निरंजन कालिया, लंबरदार नवीन कालिया, बूथ प्रधान वेद प्रकाश ने संयुक्त बयान में कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है उसका केंद्र की भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के जबानो पर चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला कर बड़ी कायराना हरकत की है। उन्होंने कहा कि चीन को ऐसा जवाब देना चाहिए ताकि दोबारा ऐसी हरकत करने का दुस्साहस ना करें। इन लोगों ने वीरवार को प्रण लिया है कि चीनी सामान का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे तथा चीन का सामान ना खरीदने के लिए लोगों को भी जागरूक करेंगे।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/06/ThakurHoshiarSinghDistrictBJP-1.mp4
ठाकुर होशियार सिंह जिला भाजपा उपाध्यक्ष

इस मौके पर नितिश कुमार, भारत भूषण, रमन कुमार, महेश कालिया आशीष कुमार, इशांत शर्मा, सचिन, प्रिंस ने भी चीन की कायराना हरकत पर चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वेद प्रकाश, बूथ प्रधान

Exit mobile version