कोरोना के कर्मवीरों को चिंतपूर्णी जनता द्वारा किया गया सलाम


चिंतपूर्णी / 22 मार्च / पुनीत कालिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता से जनता कर्फ़्यू में 5 बज कर 5 मिनट पर लोगो द्वारा अपने घरों के बाहर, बालकोनी में शंख, थाली, ताली बजाकर पूर्ण समर्थन किया गया।

बच्चों बूड़ो जवानों ने बढ़चढ़ कर इसका समर्थन किया और जोर जोर से शंख थाली ताली बजा कर कोरोना के कर्मवीरों को सलाम किया ओर सबकी सेहत के लिए लोगो ने भगवान से कामना की।
