चिंतपूर्णी क्षेत्र के गांवों में जनता कर्फ्यू रहा सफल

चिंतपूर्णी / 22 मार्च / पुनीत कालिया
कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता से जनता कर्फ्यू लगाने का निवेदन थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत आने वाले गांवों घँघरेट से अलौह में लोगो ने घरों में रह कर सफल बनाया। आज पूरा दिन स्थानीय जनता घरों में ही और जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग दिया।

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में स्थानीय लोगो के साथ साथ चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने भी पूर्ण रूप से सहयोग दिया। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने अपनी ड्यूटी वाली गाड़ी पर कल शनिवार से ही माइक लगाकर अपने पूर्ण थाना क्षेत्र घंघरेट से अलौह तक लोगो को घरों में रह कर इस दिन को सफल बनाने की अपील की। उनके इस सराहनीय कदम की भी लोगो में खासी चर्चा रही।


चिंतपूर्णी की सड़कें तो मार्च 16 से ही एक दम खाली है। चिंतपूर्णी में आने के लिए दोनों बैरियल बसस्टैंड चिंतपूर्णी ओर शम्भू बैरियल पर पुलिस ने बिना जानकारी के किसी भी ब्यक्ति ओर गाड़ी को अंदर नही आने दिया है।
