Site icon NewSuperBharat

बच्चों के रहन-सहन व खान-पान की व्यवस्था हो अच्छी : सुदेश शर्मा

बहादुरगढ़ / 12 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा ने बहादुरगढ़ के सैक्टर 6 स्थित जगन्नाथ उमंग आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे बच्चों के रहन-सहन, खान-पान की व्यवस्था को जांचा। उन्होंने जगन्नाथ उमंग आश्रम में रह रहे बच्चों का कुशल क्षेम जाना व उनकी बातों को सुना। इस अवसर पर सिविल जज (एसडी) वंदना ढि़ल्लों व उप अधीक्षक नरेंद्र रोहिल्ला भी उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को उनकी देखभाल व रख रखाव बारे दिशा-निर्देश दिए।


  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा ने जगन्नाथ उमंग आश्रम के साथ ही न्यायिक परिसर बहादुरगढ़ का भी दौरा किया। उन्होंंने परिसर में रिकार्ड रूम, फाईलिंग ब्रांच, नकल ब्रांच में जाकर रजिस्टर व फाईल को जांचा। उन्होंने अपने दौरे में सभी कर्मचारियों को निष्ठïापूर्वक व कर्मठा से कार्य करने की प्ररेणा दी। वहां उपस्थित लिटीजैंट से भी समस्याओंं को सुना, साफ-सफाई की व्यवस्थाको जांचा और अधिक न्यायिक परिसर मेंं पेड़ लगाने के लिए बागवानी विभाग को निर्देश दिए।


इस अवसर पर सिविल जज (एसडी) वंदना ढि़ल्लों, उप अधीक्षक नरेंद्र रोहिल्ला, न्यायालय से सहायक अशोक भटनागर व नाजर आशीष खन्ना भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version