नूरपुर / 10 नवम्बर / रघुनाथ शर्मा //
राजकीय प्राथमिक पाठशाला हटली जंबाला में शिक्षा खंड नूरपुर के अंतर्गत केंद्र स्तर के बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 6 स्कूलों सदवां , खज्जन, लखवाल, मदनपुर पन्दरेहड़ तथा हटली जंबाला के बच्चों ने भाग लिया।
इस केंद्र स्तरीय बाल मेले में प्रतिभागियों ने विभिन्न तरह की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया जिसमें फन गेम्स, ट्रेजर हंट म्यूजिकल चेयर रेस , सैक रेस, स्पून रेस, ड्राइंग एंड पेंटिंग आर्ट, सोलो सॉन्ग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, साइंस एक्सपेरिमेंट, डेमोंसट्रेशन, प्रदर्शनी, पपेट शो, फेस पेंटिंग, क्विज कविता गान, एक्शन सॉन्ग जैसी गतिविधियों में भाग लिया।
मुख्य अतिथि अजय सहोत्रा ने विजयी बच्चों को पुरस्कार देने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इस बाल मेले के विजेता बच्चे खंड स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आगामी स्तर पर होने वाले मेले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुभाष सिंह ,उप प्रधान सतवीर सिंह, केंद्रीय मुख्य शिक्षक अशोक सहोत्रा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्य्क्षा रेखा देवी , मुख्य शिक्षक कश्मीर सिंह, जे बी टी हैप्पी कुमार, कुसुम लता, सविता देवी ,मीनाक्षी बाजवा, सीमा कौशल ,वंदना ठाकुर, रमन सिंह, शशि वाला, निशा रानी तथा अजय प्रजापति के साथ अभिभावक गण शामिल रहे।