Site icon NewSuperBharat

डीएलएसए की ओर से एचआर ग्रीन फील्ड वरिष्ठ विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस

झज्जर / 14 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) के दिशा निर्देशोनुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के मार्गदर्शन में एचआर ग्रीनफील्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजेएम (मुख्य न्यायिक न्यायधीश) अरविंद कुमार बंसल ने की। इस अवसर पर स्कूल संचालक विकास धनखड़ एवं प्रदीप धनखड़ एवं विद्यालय प्रधानाचार्य  महेंद्र सिंह गुलिया और हिमालय सदन प्रमुख कृष्ण कुमार बांगड़ ने मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर परिचय डालते हुए कहा कि हमें नेहरू जी के पद चिन्हों पर चलते हुए जीवन में आगे बढऩे के प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यालय छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में बढ़ चढक़र भाग लेने के बात कही। जिससे आने वाली पीढ़ी भविष्य में एक अच्छे नागरिक और एक अच्छा व्यक्ति बन सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे मुन्ने द्वारा ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद हिंदी नाटक के जरिए छात्र छात्राओं ने सडक़ सुरक्षा अभियान पर प्रकाश डालते हुए लोगों को सडक़ सुरक्षा के लिए जागरूक किया। उसके पश्चात छात्राओं ने पंजाब पंजाबी एवं हरियाणवी नृत्य द्वारा दोनों ही प्रांतों की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की। हिंदी नाटक के द्वारा ही समाज में बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में छोड़ देने की समस्या को दिखाया ताकि नई पीढ़ी अपने बुजुर्गों के सम्मान के लिए जागरूक हो और वह उन्हें वृद्धाश्रम आश्रम में ना भेजें।

इस अवसर पर विद्यालय छात्र छात्राओं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संचालन की भूमिका  कक्षा 11वीं  छात्राएं अमिता और कंचन एवं हिंदी प्राध्यापक पवन कुमार द्वारा निभाई गई। इस प्रकार पूरा कार्यक्रम जहां एक और बच्चों में उत्साहवर्धन करने वाला था तो वहीं दूसरी ओर बच्चों में सामाजिक नैतिक शिक्षा के भाव उत्पन्न करने वाला भी था। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version