Site icon NewSuperBharat

स्वीप कार्यक्रम के तहत बुक हब सोलन के बच्चों ने लोगों को किया जागरूक

  सोलन / 22 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन और नगर निगम सोलन के संयुक्त तत्वाधान में सोलन के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुक हब सोलन (बी.एच.एस) ने स्वीप गतिविधि के तहत गत दिवस मुरारी मार्केट में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान फ्लैश मॉब के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत रितिका, साक्षी चौहान तथा गौरवी चौहान पुराने उपायुक्त कार्यालय के नज़दीक वॉल पेन्टिंग कर लोगों को मताधिकार के बारे में  जागरूक किया गया।

इस अवसर पर बुक हब के बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लघु नाटिका में रोहित कुमार, संदीप शर्मा, नीरज चौहार, भाग चंद, कबर गर्ग, प्रज्ञा चौहान, मधु, निधि, साक्षी चौहान, गौरवी चौहान, सृष्टि वर्मा, गरिमा शर्मा, शिवानी शर्मा तथा नेहा चौहान ने प्रस्तुति दी।

Exit mobile version