Site icon NewSuperBharat

मंदली व थानाकलां स्कूलों में नशे व यौन अपराध के प्रति बच्चों को किया जागरूक

ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत

युवाओं को बढ़ते नशों के कुप्रभाव व यौन अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं मंदली व थानाकलां में जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बच्चों को नशों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985 के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर में 559 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ऊना कमलदीप सिंह ने बच्चों व अध्यापकों को शिविर में उपलब्ध करवाई गई जानकारी को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का आहवान किया ताकि समाज को इन बुराईयों से बचाया जा सके।इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अभिमन्यू कपूर, मंदली स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, थानाकलां स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पराशर व स्कूल का स्टाफ सहित जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version