Site icon NewSuperBharat

पंडोगा स्कूल में नशे व यौन अपराध के प्रति बच्चों को किया जागरूक

ऊना / 20 मई / न्यू सुपर भारत

युवाओं को बढ़ते नशों के कुप्रभाव व यौन अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज रावमापा पंडोगा में जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को नशों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985 के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।

जागरूकता शिविर में 380 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अभिमन्यू कपूर, रावमापा खड्ड से मोहन लाल दत्त, रावमापा पंडोगा से जसवंत सिंह व स्कूल का स्टाफ सहित जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version