December 26, 2024

बंगाणा व बौल स्कूलों में नशे व यौन अपराध के प्रति बच्चों को किया जागरूक

0

ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग के सौजन्य से आज रावमापा बंगाणा और रावमापा बौल में युवाओं को बढ़ते नशों के कुप्रभाव व यौन अपराधों के प्रति जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बच्चों को नशों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985 के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर में 413 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ऊना कमलदीप सिंह ने बच्चों व अध्यापकों को शिविर में उपलब्ध करवाई गई जानकारी को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का आहवान किया ताकि समाज को इन बुराईयों से बचाया जा सके।इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अभिमन्यू कपूर, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *