Site icon NewSuperBharat

12-14 वर्ष आयु वर्ग में बच्चे करवाएं Covid Vaccination

ऊना / 4 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, जो किसी कारणवश कोविड वेक्सीनेशन की प्रथम डोज से वंचित रह गये हैं, वह अपनी कोविड वेक्सीनेशन शीघ्र अति शीघ्र लगवा लें।

इसी प्रकार जिन बच्चों की प्रथम डोज़ लग चुकी है, वह अपनी दूसरी डोज समयानुसार लगवा लें।उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग तथा बच्चों के अभिभावक स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें ताकि समय पर कोविड वेक्सीनेशन का कार्य संपन्न हो सके।

Exit mobile version