February 2, 2025

बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर प्रदान करती है बाल कल्याण परिषद : सीजेएम

0

फतेहाबाद / 21 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद् बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर प्रदान कर रही है, बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।

सीजेएम बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय बाल दिवस की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी।

स्थानीय बाल भवन प्रांगण में वीरवार को तृतीय ग्रुप (कक्षा 9वीं से 10वीं तक) के बच्चों हेतु एकल नृत्य, ग्रुप डांस, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, थाली पूजन/कलश डैकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ग्रुप डांस (तृतीय गु्रप) प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बैजलपुर की टीम प्रथम, जीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रतिया की टीम द्वितीय, एसबीपी डीएवी सेंटेनरी स्कूल, फतेहाबाद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद व राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, फतेहाबाद को सांत्वना पुरस्कार मिला।

ये रहा परिणाम:-
सेलो डांस (तृतीय गु्रप):-
विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम पॉजिशन
अर्पिता एसबीपी डीएवी सेंटेनरी स्कूल, फतेहाबाद प्रथम
खुशप्रीत जीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रतिया द्वितीय
रिया राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, फतेहाबाद तृतीय
किरण शांति निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ढिंगसरा सांत्वना

क्वीज कंपीटिशन (तृतीय गु्रप):-
पारूल व मांसी गांधी विद्या मंदिर, फतेहाबाद प्रथम
संचिता व फिजा एसबीपी डीएवी सेंटेनरी स्कूल,  फतेहाबाद द्वितीय
वेदांत व अशी नैन डीएवी सेंटेनरी स्कूल, टोहाना तृतीय

पोस्टर मेकिंग (तृतीय गु्रप):-
प्रतिभा डीएवी पब्लिक स्कूल, टोहाना प्रथम
प्रिंस एसबीपी डीएवी सेंटेनरी स्कूल, फतेहाबाद द्वितीय
दीपिका राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद तृतीय
दीपक पीएल जिंदल कॉन्वेंट स्कूल, रतिया सांत्वना

रंगोली (तृतीय गु्रप):-
मुस्कान बाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद प्रथम
नीतू बाला शांति निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ढिंगसरा द्वितीय
केसर जीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रतिया तृतीय
अंजू पीडीएम कॉन्वेंट स्कूल, खाबड़ कलां सांत्वना

थाली पूजन/कलश डैकोरेशन (तृतीय गु्रप):-
गुरलीन पीएल जिंदल कॉन्वेंट स्कूल, रतिया प्रथम
केशव जीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रतिया द्वितीय
किरण शांति निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ढिंगसरा तृतीय
संजना गांधी विद्या मंदिर, फतेहाबाद सांत्वना
वंशिका आर्यभट्ट हाई स्कूल, फतेहाबाद सांत्वना

फन गेम्स (गल्र्ज तृतीय गु्रप):-
निशा शांति निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ढिंगसरा प्रथम
आरती पीडीएम कॉन्वेंट स्कूल, खाबड़ कलां द्वितीय
इनिका एसबीपी डीएवी सेंटेनरी स्कूल,  फतेहाबाद तृतीय
इंविद्र कौर जीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रतिया सांत्वना

फन गेम्स (बॉयज तृतीय गु्रप):-
मोहित पीडीएम कॉन्वेंट स्कूल, खाबड़ कलां प्रथम
आजादविंद्र सिंह जीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रतिया द्वितीय
आरती डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद तृतीय
निशा शांति निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ढिंगसरा सांत्वना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *